Trending

gumla_govt_antitribal

‘वर्तमान सरकार आदिवासी मूलनिवासी विरोधी’

गुमला: सिलाफरी पंचायत अंतर्गत उंडार टोली में पंचायत स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन अरुण साहू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से समीर कुजूर विजय उरांव संजीव उरांव उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए  समीर कुजूर ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी मूलनिवासी विरोधी है और वह आम जनता को ठगने का काम कर रही है ।इसलिए इस सरकार से दूर रहें है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों और बाहरी लोगों की है। जिसके द्वारा केवल बाहरी लोगों को लाभ दिया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर नौकरी हो या बहाली। राज्य के बाहर को यहां संरक्षण देकर झारखंड के बेरोजगारों को छलने का काम यह सरकार कर रही है ।एक होकर हम झारखंडियों को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी मौके पर घाघरा प्रखंड अध्यक्ष संजीव उरांव ने कहा कि आज युवा शक्ति ही देश का निर्माण कर सकती है ।समय आ गया है कि हम सभी को एकजुट होकर सत्ता अच्छे व्यक्ति के हाथों में देनी होगी ।ताकि अच्छे नीति और कानून बन सके। जिससे देश का भला होगा ।मौके पर कुलदीप साहू दीपक साहू रामस्वरूप साहू मन्मथ देवी प्रियंका देवी के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Scroll to Top