gumla_ddc

आदिवासी विकास समिति की समीक्षा बैठक

गुमला: उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आदिवासी विकास समिति की बैठक हुई। उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में श्री सिन्हा ने जनजातीय बहुल गांवों में गठित होने वाले आदिवासी विकास समिति का गठन सहित अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और सचिव की सूची उपलब्ध कराने के निर्देशों के संबंध में अनुपालन नहीं होने को चिंताजनक बताते हुए सभी प्रखण्ड समन्वयकों को कहा, एक सप्ताह के अंदर गठन से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर समितियों की सूची बैंक खाता सहित उपलब्ध कराएं। ताकि समितियों को उनके खाते में राशि का भुगतान किया जा सके। 

श्री सिन्हा ने प्रखण्ड समन्वयकों को पंचायतों में 14वें वित्त से क्रियान्वित योजनाओं की सूची अबतक नहीं उपलब्ध कराने के लिए भी फटकार लगाई। साथ ही पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले प्रखण्ड समन्वयक का वेतन सूची उपलब्ध नहीं कराने तक स्थगित रखा जाय।

बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावे जिला समन्वयक सहित सभी प्रखण्ड समन्वयक मौजूद थे।

Scroll to Top