श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने हुर्रियत को शनिवार को एक दिवसीय बैठक सत्र आयोजित करने की अनुमति नहीं दी और अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया।
उमर फारूक ने ट्वीट किया, “एक दिवसीय हुर्रियत कार्यकर्ता/प्रतिनिधि सत्र पर रोक! एक बार फिर नजरबंद कर दिया। हुर्रियत का राजबाग कार्यालय सील। कोई भी राजनीतिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं।”
राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ईमानदार लोकतंत्र के लिए कितना कुछ कर रहे हैं गवर्नर साहब!”
अलगाववादी नेताओं के जमावड़े को रोकने के लिए हुर्रियत के राजबाग कार्यालय को बंद कर दिया गया।