Trending

gumla_lionsclub_catract

लायन्स कल्ब में दो दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

गुमला: लायन्स क्लब गुमला द्वारा आयोजित दो दिवसीय आँँखों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क शिविर मे 29मरीजों का रांची के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डाक्टर न‌वलजी ,सहायक सदानंद महतो, संजय, संदीप द्वारा सफलता पूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजों को दवा, चश्मा एवं कम्बल भी साथ साथ मुफ्त मे दिया गया। शिविर को सफल बनाने मे लायन्स क्लब के सचिव अशोक कुमार जायसवाल,शशिकिरण जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, मुरली मनोहर प्रसाद शंकर लाल जाजोदिया एवं क ई अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। अब हर रविवार को आंखों से संबंधित हर तरह के समस्याओं का कम्प्युटर द्वारा  निःशुल्क जांच किया जायेगा।

इसके लिए समय सीमा दस से दो बजे तक रखी गई है।स्थान लायन्स क्लब गुमला का भवन लोहरदगा रोड़़ गोपाल मंदिर के सामने होटल बिंदेश वाली गली में पंजाबी आरा मिल के पीछे लायंस क्लब में सम्पर्क करें।

Scroll to Top