gumla_teacher_crisis

कसीरा के ग्रामीणों ने शिक्षक कमी की समस्या का निष्पादन करने के लिए उपायुक्त से आग्रह किया

गुमला: सदर प्रखण्ड के कसीरा गांव के ग्रामीणों ने राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसीरा में शिक्षक की कमी से उपायुक्त शशि रंजन को अवगत कराया। उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया विद्यालय में 331 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् हैं। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया विद्यालय में आवश्यकतानुसार 11 शिक्षक होने चाहिए। परंतु विद्यालय में मात्र 02 सरकारी शिक्षक तथा 03 पारा शिक्षक कार्यरत् है एवं युक्तिकरण के माध्यम से एक पारा शिक्षक चोंगो खड़िया का पदस्थापन किया गया है। परंतु श्री चोंगो खड़िया द्वारा अबतक विद्यालय में योगदान नहीं दिया गया है। विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई ढंग से नहीं हो रहा है। साथ ही वर्तमान में पारा शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन चरमरा सी गई है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को विद्यालय में शिक्षक की कमी को दूर करते हुए, शिक्षक का पदस्थापन कराने का आग्रह किया।

Scroll to Top