gumla_albertekka

परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

गुमला: परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप स्थित अलबर्ट एक्का प्रतिमा पर माल्र्यापण सह पुष्प अर्पिज किया गया। उपायुक्त शशि रंजन की अगुवाई में आयोजित माल्यार्पण सह पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उराँव, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। 

उपायुक्त ने इस अवसर पर परमवीर अलबर्ट एक्का की वीरता के बारे में उपस्थित लोगों को बताया एवं कहा देश के लिए परमवीर चक्र विजेता नेे अपनी जान दे दी।  उनहोंने कहा परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की शहादत को नहीं भूला जा सकता है।

सामाजिक संस्था जीवन के द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस के अवसर पर वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन

गुमला-सामाजिक संस्था जीवन के द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस के अवसर पर पटेल पार्क (पुराना नगर पंचायत भवन) महावीर चैक, गुमला में वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपायुक्त शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि पूर्व गुमला विधायक कमलेश उरांव, वार्ड पार्षद शैल मिश्रा व सोनल केशरी के द्वारा वृद्ध, दिव्यांगो और अपाहिजों को कम्बल देकर की गई। विदित हो कि परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस के अवसर पर गत वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों गरीबों, वंचितों व जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया गया था।

मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने जीवन संस्था के द्वारा कि गई पहल को सराहनीय बताते हुए कहा, रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत् जीवन संस्था को हर संभव सहायता करने की भी बात कही। पूर्व विधायक व जीवन संस्था के संरक्षक कमलेश उरांव ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की।

Gumla

कार्यक्रम में 150 कम्बल बच्चों व बड़ों के बीच 200 गर्म कपड़े, शर्ट व पैंट लगभग 400 जोड़ी, लगभग 150 साड़ी, लड़कियों व बच्चो के बीच 450 जोड़ी कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जीवन संस्था के संरक्षक हरिओम सुधांशु, मनोज मंत्री, प्रोफेसर अमिताभ भारती, प्रवीण ओहदार, कौशलेंद्र जमुवार, दीपक गुप्ता, पंकज साबू, हिमांशु केशरी, मोहम्मद मिन्हाजउद्दीन, महिला सदस्य दर्शना गोयल, राधिका साबू, नेहा मंत्री, शिखा मिश्रा, संस्था के संस्थापक सदस्य अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, सुमित चीनू साबू, नितेश कुमार, सौरव नायक, रजत केशरी, गोकुल अग्रवाल, राहुल केशरी, विवेक गुप्ता, आदर्श कसेरा, सुमित केशरी, अभिषेक लोहानी, विकाश शर्मा, रजनीश प्रसाद, सोनू एचडी, नितिन सोनी, शरद नायक, प्रदीप कसेरा, पवन जायसवाल, स्मित केशरी, सूचित जाजोदिया, मुकेश कुमार, विवेक केशरी, आभाष मंत्री, श्रीकांत शर्मा, कुंदन कुमार, प्रभात केशरी, अभिषेक केशरी, सुमित कुमार अमन गुप्ता आदि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

Scroll to Top