giridih_raided_oil

छापेमारी कर 45 टिना जब्त किया पाॅम ऑयल व मिलावटी सरसों तेल

गिरिडीह: बगोदर  थाना क्षेत्र के औंरा स्थित महतो होटल में मंगलवार को बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने छापेमारी कर 45 टिना पाॅम ऑयल व टिना सील करने वाले एक बोरा ढक्कन जब्त किया।जबकि मौके से होटल संचालक भगने में सफल रहा। छापेमारी में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद भी शामिल थे।वहीं एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने कहा कि सूचना मिल था कि औंरा महतो होटल में  पाॅम ऑयल से अवैध ढंग से सरसों तेल बनाकर बेचा जाता है और उपयोग किया जाता है।इसी सूचना पर छापेमारी कर एक कमरे से 41टिना पाॅम ऑयल को जब्त किया गया है।और यहां पर स्टोक करके  केमिकल्स व कुछ मिलाकर नकली सरसों तेल के रूप में बनाया जाता था और अन्य जगहों पर भेजा जाता था और इस होटल में भी इस तेल का  उपयोग किया जा रहा था उसको भी जब्त कर लिये है।जब्त किया गया तेल को सील करके दिया गया है।उसको जांच किया जायग।जांच कर होटल संचालक पर करवाई की जायगी।वहीं होटल के अंदर एक सुरंग बना हुआ हैैजहां स्टोक कर माल रखा जाता था।बताते चलें कि औंरा स्थित महतो होटल कई महीनों  से अवैध ढंग नकली सरसों तेल बनाने का अवैध गोरख धंधा चल रहा था। छापेमारी से अवैध करोबारियो हडकंप मचा हुआ है ।

Scroll to Top