गुमला: प्रखण्ड कार्यालय सिसई के तत्वावधान में सिसई प्रखण्ड के कुलकुपी महुआटोली पुसो गांव में किसानों के बीच सिंचाई हेतु पम्प सेट का वितरण किया गया। पम्पसेट वितरण के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 दिनेश उराँव शामिल हुए एवं किसानों को पम्पसेट दिया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को कहा, कृषि व अन्य कार्य हेतु सरकार द्वारा कई विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आप सभी उन योजनाओं का पूरा लाभ ले। योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित कार्यालय में अपने पूर्ण कागजात के साथ आवेदन करें। पम्पसेट व अन्य उपकरणों का वितरण प्रखण्ड कार्यालय द्वारा आयोजित मासिक जनता दरबार में भी की जाती है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के अलावे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सहित प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एवं कमी मौजूद थे।




