Trending

giridih_husband_killer

गिरिडीह : निस्ठुर पति ने मॉ बेटी की गलारेत कर हत्या की

गिरिड़ीह : निष्ठुर पति ने अपनी एक साल की दुधमुँही बच्ची और मॉ की गला रेतकर ह्त्या कर दी। मामला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के गजाधर गावँ का हैा बताया गया कि कोसल देवी अपनी एक साल की बच्ची सोनिया कुमारी के साथ सोयी हुई थी। मंगलवार की देर रात  कोसल देवी का पति होरिल सिंह घर में आया और द्यारदार हथियार से दोनो माँओंर बेटी का गला रेत कर मारडाला।हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार होगया।बुधवार की सुबह गॉव में इस घटना को लेकर सनसनी फेल गयी। डुमरी पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा।बताया गया कि पुलिस ह्त्या के कारणों की पड़ताल में जूट गये है।

Scroll to Top