गिरिडीह: गिरिडीह से देवघर जाने के क्रम में कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्छ डॉ अजय कुमार का बेंगाबाद के डाकबंगला मुख्य बाजार में रोक कर कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया ।
वही डॉ अजय कुमार ने 2019 चुनाव का तीखा बिगुल फूंकते हुवे जन सम्पर्क अभियान का आगाज कर कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुवे कहा कि
हर बूथ में 5 ऐसे कार्यकर्ता जोड़ा जाए जो सीधे पार्टी मुख्यालय से सम्पर्क बना रहे ।
भाजपा पर निशाना साधते हुवे कहा कि मोदी योगी दोनों ढोंगी है ।देश को बांटने ओर लूटने का प्लान बना सबको बर्बाद करने का प्रयास में जुट गया है ।
जिससे इनलोगो का प्लान ध्वस्त कर हम सबको बच के देश को लूटने से बचाना है और कोंग्रेस को सत्ता में लाना है ।भाजपा अडानी अम्बानी की घरेलू पार्टी बन के रह गई है ।अगर भाजपा ने आज तक भला किया है तो सिर्फ अडानी अम्बानी को किया है ।
इस दौरान पूर्व सांसद डॉ सरफराज अहमद जिला अध्यक्छ नरेश वर्मा गांडे कोंग्रेस युवा अध्यक्छ हसनैन आलम मुखिया मो शमीम प्रखण्ड अध्यक्छ उमेश तिवारी नेसाब अहमद क्यामुल हक पंचायत समिति सदस्य अब्दुल वाहिद आदि ने मालार्पण कर भव्य स्वागत कर गुलदस्ते भेंट किया ।