giridih_electricstation

विद्युत सब स्टेशन सरिया में अपराधियों ने मचाया तांडव 

गिरिडीह: सरिया बगोदर मुख्य मार्ग पर अवस्थित विद्युत सब स्टेशन में सोमवार की रात दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूटपाट मचाई व 5 एमवीए ट्रांसफार्मर को साथ ले गए जिससे सरिया पूर्वी क्षेत्र में ब्लैक आउट रहा। घटना की जानकारी कर्मचारियों ने सुबह लगभग 5:30 बजे सरिया थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी समेत विभागीय अभियंता, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य अनूप कुमार पांडे सहित अन्य लोग पहुंचे स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी महेश महतो ने बताया कि सरिया स्थित पावर सब स्टेशन में सोमवार की रात स्वयं महेश महतो, विजय महतो तथा दो मजदूर लखन महतो व रमेश महत्व अपनी ड्यूटी पर थे। उसी वक्त रात के लगभग 9:30 बजे पावर हाउस के पीछे की ओर से कुछ लोग चारदीवारी फांद कर आये तथा उन चारों को बंधक बना लिया। वहीं मुख्य गेट का चाबी लेकर लोगों ने गेट खोला तथा एक पिकअप वैन जो सफेद रंग का था उसे अंदर ले आया। वहीं कुछ लोग इन चारों को कब्जे में रखे हुए थे शेष लोग कोइरीडीह फीड को डिस्कनेक्ट कर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर खोलकर गाड़ी में लादकर लगभग 5:15 बजे सुबह लेकर चलते बने। इस बीच कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। कर्मचारियों ने बताया कि सभी अपराधियों के हाथ में गोला जैसा कोई वस्तु था जो बम जैसा प्रतीत हो रहा था। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुधीर मांडू ने कहा कि उक्त ट्रांसफार्मर 3500000 रुपए का था जिसमें से अपराधियों ने लगभग ₹500000 के रुपए की तांबे से बने सामान को अपराधी खोल कर लेते गए। वहीं उक्त ट्रांसफार्मर का वजन 103 किलोग्राम का बताया जाता इधर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में कहा कि गिरीडीह जिले का सरिया पावर सबस्टेशन सभी मायने में सुरक्षित तथा घेरे के अंदर है। जहां प्रखंड मुख्यालय अनुमंडल मुख्यालय आदि स्थित है। उसके बावजूद भी अपराधी 6 घंटे तक पावर सब स्टेशन में घटना को अंजाम देते रहे। इससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है की अन्य जगहों के विद्युत सब स्टेशन कितने सुरक्षित होंगे। उन्होंने विभागीय ऐसी से बात कर तुरंत चोरी गए ट्रांसफार्मर की जगह दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने को कहा जिससे कोइरीडीह का इलाका रत्नाडीह,खेसकरी,चिचाकी,चिरुवां गांव में निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति हो सके।

Scroll to Top