गिरिडीह : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है। देश भर में कांग्रेसी जीत का जश्न मना रहे हैं और खुशी का इज़हार कर रहे हैं। इसी क्रम में गिरिडीह में भी कांग्रेसियों ने जीत का जश्न विजय जुलूस निकालकर मनाया। इस दौरान कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों का जुटान हुआ। जिसके बाद वहाँ से विजय जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। जुलूस के दौरान कांग्रेसियों ने टॉवर चौक पर जमकर आतिशबाजी की और सोनिया राहुल ज़िंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की बधाइयां दीं और अपनी खुशी का इज़हार किया।
जनता चाहती है भाजपा मुक्त भारत- सरफ़राज़
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद डॉ सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना देखने वालों को देश की जनता ने करारा जवाब देना शुरू कर दिया है। अब देश की जनता ने भाजपा मुक्त भारत बनाने मन बना लिया है। नरेंद्र मोदी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बन्द करें और अपना बोरिया बिस्तर समेट लें। क्योंकि तीन राज्यों के परिणाम ने संकेत देना शुरू कर दिया है। 2019 में जनता फाइनल रिजल्ट देकर ओछी राजनीति करने वालों को घर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना कर भाजपा कब तक अपनी राजनीति को आंच देती रहेगी। देश की जनता जागरूक है। जनता भाजपा के वादे इरादों से वाकिफ हो चुकी है। कहा कि राहुल गांधी जी के मेहनत से कांग्रेस अपनी दमदार वापसी कर रही है। राजस्थान, छतीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के चुनावी नतीजों ने यह सबित कर दिया है कि जनता राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
जुलूस में जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, डॉ समीर राज चौधरी, बलराम यादव, सतीश केडिया, तनवीर हयात, आलमगीर आलम, नेशाब खान, महमूद अली उर्फ लड्डू खान, सुमन खान, सोनू खान, उपेंद्र सिंह, मदन विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बेंगाबाद में भी मनाया गया जश्न
इधर बेंगाबाद प्रखण्ड में भी कांग्रेसियों ने जीत का जश्न मनाया। इस क्रम में कांग्रेस व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा जीत की बधाइयां दी। मौके पर युवा कांग्रेस के गांडेय विधानसभा अध्यक्ष हसनैन आलम ने कहा कि राहुल गाँधी की आंधी देश मे चलने लगी है। देश की जनता ने फेंकू सरकार को नकारने का काम किया है। जल्द ही देश भारत भाजपा मुक्त होगा और इसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे। मौक़े पर प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश तिवारी, मुखिया मो शमीम, अनवर अंसारी, कल्लू मियां, अमन दास, त्रिभुवन दास, अनवर शेख उर्फ गुड्डू, मनोज कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद