giridih_marandi

देश और प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ कर फेंके: बाबूलाल मरांडी

खोरीमहुआ गिरिडीह: मंगलवार को जमुआ स्थित बुद्ध  विहार  कनंदा जोर  में झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोर्चा गिरिडीह जिला सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झाविमो नेता प्रदीप यादव, डॉक्टर शबा अहमद , प्रभात भुइयां  समेत कई अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर झाविमो सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश और प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ कर फेंके ।उक्त बातें उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि यदि जय झाविमो सत्ता में आई तो गरीब के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा। उनकी सरकार करीब के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए पैसा देगी ।उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना सरकार ने चलाई, जिसका उद्घाटन झारखंड में नरेंद्र मोदी ने किया। लेकिन यह योजना कारगर साबित नहीं हुआ और एक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि 4 दिन पूर्व एक गोड्डा से आदिवासी मेडिका अस्पताल रांची इलाज कराने पहुंचे उसने बोला कि उसके पास आयुष्मान कार्ड है, लेकिन उसका नही हुया । सरकार आयुष्मान योजना के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसा झारखंड सरकार बने या गरीबो का सारा इलाज का पैसा सरकार अदा करें ।उन्होंने कहा किराज्य में एक लाख से अधिक राशन कार्ड को झारखंड में रद्द कर दिया गया ।झारखंड में दर्जनों लोग भूखे से  मर गए ।यह सरकार से गरीबों की भलाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह सरकार गरीबों के बजाय कारपोरेट घरानों की चिंता करती है। उन्होंने कहा समय आ गया है सब लोग एकजुट होकर देश और प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके, तभी इस देश में एकता और अखंडता बचेगी। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका स्वतंत्र है लेकिन वहां पर भी हस्तक्षेप हो रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में तानाशाह बनकर देश को संचालित करना चाहते हैं इसलिए देश से भाजपा को उखाड़ फेंकना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि कानून का राज देश और प्रदेश में स्थापित करना जरूरी है। अगर लोकतंत्र नहीं बचेगा ,संविधान नहीं बचेगा तो हमारे लिए कोई जगह नहीं रहेगा। सभा को संबोधित करते हुए झाविमो नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इलाके में अगर जमीनी हकीकत आ कर देखें कि जनता किसके साथ है तो साफ जाहिर  होगा क्षेत्र की जनता बाबूलाल मरांडी के साथ है। उन्होंने कहा कि साढे 4 साल के शासन में सबसे खराब स्थिति रघुवर सरकार के रही है ।सारे काम चंद पैसे वाले के लिए किया है ।अभी देखिए तीन राज्यों में उनकी स्थिति बेहद खराब है। 3 राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ हाथ से निकल रहा है ।उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में तालमेल हो गया तो विधानसभा की 5 सीट भी भाजपा जीत नहीं पाएगी। लोगों में भाजपा के प्रति गुस्सा आक्रोश है ।राज्य की जनता ठगा महसूस कर रही है।  कहा कि बाबूलाल मरांडी ने ग्राम शिक्षा अभियान की शुरुआत किया था जो बाद में सर्वशिक्षा अभियान बना। शिक्षा का नीव  रखा था। पारा शिक्षक के रूप में बहाली हुई। लेकिन आज भाजपा पारा शिक्षकों को दूर करना चाह रही है। हमारी सरकार बनी तो पारा शिक्षक स्थाई होंगे ।उन्होंने कहा कि जब पारा शिक्षक अधिकार मांगने गए तो पारा शिक्षक की पिटाई कर दी गई ।यही स्थिति इस राज्य की है। उन्होंने कहा कि 2019 में इस सरकार में ताला लगा देना है और भाजपा में भी ताला लगा देना है ।आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरक्षण की घुसपैठ हो रही है ,रघुवर दास ने आरक्षण का फार्मूला कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली  बाहरी लोगों की हुई है। आप लोग सचेत हो जाओ 2019 में भाजपा को झोला लोटा समेट कर उत्तर प्रदेश भेज दे। 

 हमें सचेत रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि राज्य में 1,75000 कर्मचारी हैं जिसमें से 90,000 हजार लोगों को 2 महीने से तनख्वाह नहीं मिला है ।रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया है। निकट भविष्य में लोकसभा विधानसभा का चुनाव होने वाला है अभी से लोगों को कमरकस तैयार होना है और आप को मजबूत बनना है  झाविमो नेता  डॉक्टर  सबा अहमद ने कहा कि सरकार गरीबों के बजाय अमीरों को मदद कर रही है ।इस सरकार से प्रदेश का भला कभी नहीं हो सकता ।इस राज्य में अमीर और अमीर हो गया ,गरीब और गरीब हो गया । अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष  राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा में खासकर कोडरमा संसदीय क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी को एकजुट होकर हमें लोकसभा में भेजने की जरूरत है और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देना है।   झाविमो नेता श्यामदेव हाजरा ने कहा कि आज के सम्मेलन में उपस्थित भीड़ यह दर्शाता है कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो सकता है ।बाबूलाल मरांडी ने क्षेत्र के लोगों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया ।उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे । इस अवसर पर सभा को झाविमो नेता लक्ष्मण सरकार, शोभा यादव, जिला अध्यक्ष महेश राम ,केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश साव ,शायमदेव हाजरा ,सत्यनारायण दास,महेंद्र पुरी,  शक्ति पासवान ,  टेको दास ,राजेंद्र प्रसाद , मंजूर अंसारी,ताहिर अंसारी, विकास मंडल ,सुरेंद्र प्रताप ,जलालुद्दीन खान, दयानंद राय ,नरेश यादव ,  आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र चौधरी,ने कि जबकी संचालन दीपक भारती ने की ।बाबूलाल मरांडी जमुआ में झाविमो छात्र संघ के पूजा कुमारी के आवास पर गए ,झाविमो छात्र संगठन पर चर्चा किये।

Scroll to Top