Trending

gumla_naxal

नक्सलियों के विरूद्ध चलाएं जा रहे सर्च ऑपरेशन में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया

गुमला: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस बल को बडी सफलता हाथ लगी है ।इस सर्च ऑपरेशन मेंसीआरपीएफ 158 बटालियन, 218 बटालियन व गुमला पुलिस के संयुक्त रूप से छापामारी के दौरान घाघरा थाना क्षेत्र के महुआटोली जंगल से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामान बरामद किया है।जिसमें एक एके-47, 0.315 बोर का एक गन, 12 बोर का डबल बैरल का दो बंदुक, दो पिस्टल, जिलिटन स्टीक 12 नोड,1.5 किलोग्राम अमोनियम नाई्रेट, 17 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 3 ननइलैक्ट्रोनिक डेटोनेटर, 15 जिंदा कारतुस, एके-47 का एक मैगजीन, सेफ्टी फ्यूज 10 मीटर व दो स्टील कंटेनर शामिल है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने एवं नक्सलियों की धरपकड़ के लिए चलाएं जा रहे अभियान में भाकपा माओवादियों के ठिकाने पर ये जखीरा बरामद किए गए हैं।

Scroll to Top