रांची: राजधानी रांची में बस ओनर एसोसिएशन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि गुरुवार से बस किराए में वृद्धि की जाएगी। जबकि राज्य परिवहन विभाग ने इसे पूरी तरह अवैध घोषित कर दिया है। परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने यात्रियों से कहा है कि वो बढ़ा हुआ किराया ना दें।
दरअसल, लगातार बढ़ती डीजल की कीमतों के कारण बस परिचालकों को घाटा उठाना पड़ रहा है। इस कारण रांची बस ओनर एसोसिएशन ने खादगढ़ा बस स्टैंड पर बुलाई बैठक के बाद घोषणा की थी कि राज्य के अंदर और दूसरे राज्यों तक जाने वाली बसों के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। इसे लेकर रूट के हिसाब से बढाए गए किराए की लिस्ट भी जारी कर दी गई थी। जिसे अब वसूला जाएगा।
वहीं इस मामले में राज्य परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाड़ा बढ़ाने का अधिकार बस ओनर एसोसिएशन को नहीं है। तो वो कैसे भाड़ा बढ़ा सकते हैं। ये गलत है। यात्री बढ़ाया गया किराया ना दें। वहीं बस ओनर एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने भाड़ा बढ़ाने के लिए परिवहन मंत्री से कहा था लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए उनलोगों ने खुद किराया बढ़ाने का फैसला किया।