gumla_plfi

घाघरा थाना क्षेत्र से पीएलएफआई का सदस्य हथियार समेत गिरफ्तार

गुमला: गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिलने पर एसडीपीओ विमल कुमार के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम की छापामारी में घाघरा थाना क्षेत्र के ग्राम खम्भिया कुम्बाटोली से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सदस्य संजय साहू उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके पास से एक देशी कट्टा आठ एम एम की तीन जिन्दा गोली, जिसमें एक मिक्स फायर है,इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर दो पीस सेफ्टी फ्यूज वायर दो मीटर व संगठन का पर्चा छह जो राँची, गुमला, लोहरदगा सिमांत सबजोनल कमिटि के नाम से अंकित है बरामद की गई है।गुमला एसडीपीओ विमल कुमार ने गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्य को मीडिया के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसकी गिरफ्तारी के लिए स.अ.नि.मृत्युन्जय कुमार सिंह के साथ सैट78 सशस्त्र बल के जवानों की अहम भूमिका रही है उन्होनें बताया कि पकड़े गए उग्रवादी का अपराधिक इतिहास की तहकीकात की जा रही है।

Scroll to Top