shilanyas_dhwast

झारखंड : इस ‘तोड़ डालो’ की राजनीति से किसका भला होगा!

रांची: झारखंड में राजनीति कितनी नकारात्‍मक होती जा रही है इसी का नमूना है यह तस्‍वीर। अभी एक दिन पहले ही यहां के सांसद और विधायक ने रातू के पिर्रा में सड़क का शिलान्‍यास किया था और एक दिन बाद ही उस शिलापट्ट को जीप सदस्य अमर उरांव एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि अपने सहायोगियों के साथ मिलकर तोड़ डाला।

Scroll to Top