giridih_sprite

बगोदर में 42जार स्प्रीट बरामद, दो धन्धेबाज गिरफ्तार

गिरिडीह: बगोदर प्रशासन ने 42जार स्प्रीट के साथ दो धन्धेबाज को किया गिरफ्तार चोरी के वाहन से बिहार ले जाया जा रहा था ,स्प्रीटबगोदर / गिरिडीह : – बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच दो हेंसला के पास से विकअप वैन संख्या बीआर 26 एच3757 जिसमें भारी मात्रा में स्प्रीट लदा था, जिसे बगोदर पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर चालक व उपचालक को पकड कर थाना लाया गया, बगोदर थाना प्रभारी पृथ्वी सेनदास ने बताया की गुरुवार को दलबल के साथ वाहन जाँच किया जा रहा था၊ इसी दौरान धनबाद की तरफ से आ रही विकअप वैन के चालक के द्वारा प्रशासन को देखते ही वाहन को भगाने लगा जिसके बाद बगोदर प्रशासन के द्वारा विकअप वैन की पिछाकर वाहन सहित चालक व उपचालक को दबोच लियााा गया၊ और थाना परिसर लाया गया၊ जाँच के क्रम पाया गया की वाहन में42जार स्प्रीट लदा है तथा उपरी सतह तिरपाल से ढककर प्लास्टिक का काटून ऊपर में रखा गया၊ साथ वाहन भी चोरी का जो विगत6 दिसम्बर धनबाद जिला के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द बाजार से अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई थी၊ वहीं पुटकी थाना में वाहन संख्या जे एच10 ए के3685 चोरी गए वाहन का मामला दर्ज है၊ साथ ही चोरो के द्वारा वाहन का नम्बर प्लेट बदल कर बिहार का नम्बर प्लेट लगा दिया गया၊ वाहन चालक शनि पासवान जो शेरघाटी जिला गया बिहार के निवासी है, जबकी उपचालक बिट्टू कुमार डाल्टनगंज जिला पलामू का निवासी को गिरफ्तार किया गया है၊

Scroll to Top