journalist-killed

छत्तीसगढ़ में बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून

रायपुर: देश में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप बनाने के निर्देश शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनने पर पत्रकारों की सुरक्षा उनकी बड़ी प्राथमिकता होगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने निर्देश दिए हैं कि इस बारे में विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा के प्रावधानों का अध्ययन करने के साथ ही पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विधि विशेषज्ञों आदि से सलाह कर इस कानून का एक प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

Scroll to Top