Trending

gumla_dakia

डाकिया योजना के तहत् बिरहोर परिवार को राशन का वितरण

गुमला: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग द्वारा 06 जनवरी को आंजन मंदिर मोड़ के समीप डाकिया योजना के तहत् किया गया। उपायुक्त ने विगत 27 दिसम्बर को आंजन पंचायत के हरिणाखाड़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए थे। उन्होनेंं आदिम जन जातियों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए कई निर्देश दिए थे। 06 जनवरी को पणन पदाधिकारी अरूण कुमार की अगुवाई में आंजन मंदिर मोड़ के समीप 14 आदिम जन जाति परिवारों के बीच डाकिया योजना अंतर्गत 35-35 किलोग्राम अनाज का वितरण किया गया। हरिनाखाड़ गांव के विरहोर आदिम जनजाति परिवारों के बीच डाकिया योजना के तहत् खाद्यान्न वितरण के दौरान आंजन पंचायत के मुखिया रंजय उराँव व अन्य मौजूद थे।

Scroll to Top