गिरिडीह से दो नक्‍सली गिरफ्तार

पीरटांड, गिरिडीह, संवाददाता ।पीरटांड़ से बार बार मिल रही सफलता के बाद गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पीरटांड़ व खुखरा दोनो थाना क्षेत्र के एक एक नक्सली को गिरफ्तार कर गुरुवा र को जेल भेज दिया है।यह दोनों गिरफ्तारी कुड़को के जंगल पहाड़ी से विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तारी टीम में एएसपी दीपक कुमार,खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव,पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र राय,हरलाडीह के सहायक कमांडेंट अमर कुमार शामिल थे।खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि कुड़को के जंगल पहाड़ी में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के घमभरिया निवासी गुलुआ सोरेन उर्फ सुरेश सोरेन व कुड़को निवासी शीबा तुरी को विस्फोटक सामग्री से गिरफ्तार किया गया है।ये दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।बताया कि ये दोनों के पास पांच पाइप बम, पच्चीस जिलेटिन व पच्चीस पावर जेल भी बरामद किया गया है।गुलुवा के इशारे पर ही ये नक्सली वारदात को अंजाम देता था।इन दोनों नक्सलियों पर  अब तक वर्ष 2004 में पांच पुलिस कर्मियों की हत्या करने,डुमरी रोड के पूल उड़ाकर एसआईएस वाहन उड़ाने व एक छोटू नामक चौकीदार की हत्या करने का भी आरोप है। 

Scroll to Top