नई दिल्ली: देश के फैक्टरी उत्पादन की वृद्धि दर में 2018 के नवंबर में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जोकि केवल 0.5 फीसदी रही। जबकि एक महीने पहले यह 8.4 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने एक बयान में कहा, “आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर 2018 के नवंबर का ‘औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सूचकांक का त्वरित अनुमान’ 126.4 पर रहा, जो कि 2017 के नवंबर की तुलना में 0.5 फीसदी अधिक है।”
बयान में कहा गया है, “साल 2018 के अप्रैल-नवंबर की अवधि में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में संचयी विकास दर 5.0 फीसदी रही।”