Trending

gumla_2arrested

भठ्ठी तालाब के समीप छुरा मारकर एक की हत्या करने के दो नामदर्ज अभियुक्त गिरफ्तार

गुमला: विगत दिनों गुमला शहरी क्षेत्र के भठ्ठी तालाब के समीप मेला मैदान में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक सद्दाम हुसैन की छुरामार कर हत्या कांड की घटना को अंजाम दिया गया था और इस हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर अनेको सवाल खड़े हुए थे।

घटना के बाद सक्रिय हुए गुमला पुलिस थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में चलाएं गए अनुसंधान व छापामारी अभियान में दिल दहला देने वाली इस खूनी वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारों क्रमश: शहजाद कुरैशी व आशीफ कुरैशी दोनों पिता मोख्तार कुरैशी भठ्ठी मुहल्ला चांदनी चौक निवासी को अम्बूआ ग्राम से गिरफ्तार किया गया ईनके निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त छुरा भी बरामद किया गया है। गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के द्वारा इस कांड़ का उद्धभेदन करने के लिए थाना प्रभारी राकेश कुमार के साथ रामाकांत ओझा व पुलिस की टीम गठित की थी।

Scroll to Top