gumla_blankets

समाजसेवी द्वारा दिव्यांग विधार्थियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया

गुमला: समाज कल्याण के सौजन्य से मुक्ति संस्थान द्वारा गुमला में संचालित मूक बधिर, नेत्रहीन एवं स्पैष्टिक आवासीय विधालय में अध्ययनत् दिव्यांग विधार्थियों के बीच गुमला के जाने माने समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी कृष्णा देवी के कर कमलों द्वारा कम्बल का वितरण किया गया।इस मौके पर समाजसेवी अग्रवाल ने कहा कि विधालय में अध्ययनत् सभी विशेष बच्चें हमारे पारिवारिक सदस्य के अनुरूप हैं- इनका ध्यान रखना हमारा परम् दायित्व है।इन बच्चों के सेवार्थ में सदैव समर्पित हूं। विधालय प्रबंधक ने इस मौके पर कहा कि समाजसेवी राधेश्याम जी का इस आवासीय विद्यालय से विशेष लगाव है विगत कई वर्षो से यहां के बच्चों को उत्साहित करते आ रहे हैं।मौके पर प्रधानाध्यापक नन्द किशोर बाबू महान तथा सभी सहयोगी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्रावास के वार्डेन की उपस्थिति थी।

Scroll to Top