Trending

kangna_manikarnika

‘मणिकर्णिका’ में खादी पहने नजर आएंगी कंगना

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में खादी पहने नजर आएंगी। फिल्म में कंगना मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। 

कंगना के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार भी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा प्रायोजित खूबसूरत खादी परिधान पहने नजर आएंगे।

केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि वर्ष 1926 से महात्मा गांधीजी खादी को स्वराज के प्रतीक का दर्जा देते रहे थे। हमें भारत की आजादी की अदम्य भावना का हिस्सा होने पर गर्व है।” 

‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में खादी पोशाकों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। 

Scroll to Top