parrikar

पर्रिकर की हालत फिर बिगड़ी, निजी अस्‍पताल में

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हे कैंडोलिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने उनकी तबीयत के बारे में ब्योरा देने से इनकार कर दिया है।

डिप्टी स्पीकर माइकेल लोबो ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में पर्रिकर से भेंट की और वह ठीक हैं। पार्रिकर कैंसर से पीड़ित हैं जिसका इलाज चल रहा है। वह मुख्यमंत्री पिछले 6 महीनों में तीन बार अमेरिका इलाज के लिए जा चुके हैं। वह 6 सितंबर को ही अमेरिका से लौटकर आए हैं तब से अपने निजी आवास पर आराम कर रहे थे। 

बता दें कि पार्रिकर अपने गांव में होने वाली गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल नहीं हुए। इस पूजा में वो दशकों से लगातार शामिल होते रहे हैं। वहीं पार्रिकर के लगातार राज्य से बाहर रहने पर कांग्रेस पार्टी ने किसी दूसरे को मुख्यंमत्री पद की जिम्मेदारी देने की बात कही थी। कांग्रेस ने मांग की थी कि अगर पार्रिकर एक मुख्यमंत्री के तौर पर स्वास्थ्य कारणों से जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो उनकी जगह की किसी और मुख्यंत्री बनाया जाए। 

Scroll to Top