Coal-India-Limited_0-550x430

कोल इंडिया (Coal India) के जनवरी उत्पादन में मामूली बढ़त, बिक्री घटी

साल दर साल आधार पर जनवरी 2019 में सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का मासिक उत्पादन 0.9% की हल्की बढ़त के साथ 5.72 करोड़ टन रहा।
2018 की समान अवधि में कंपनी ने 5.66 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। इस दौरान कोल इंडिया की कुल बिक्री 5.36 करोड़ टन से 2.3% की गिरावट के साथ 5.24 करोड़ टन रह गयी।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में देखें तो कंपनी का उत्पादन 44.06 करोड़ टन से 6.6% अधिक 46.96 करोड़ टन और कुल व्यापार 47.50 करोड़ टन से 4.6% बढ़ कर 49.70 करोड़ टन रहा।

उधर बीएसई में शुक्रवार को कोल इंडिया का शेयर 1.90 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 223.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 316.55 रुपये और निचला स्तर 218.10 रुपये रहा है।

Scroll to Top