Trending

gumla_police

चैनपुर थाना क्षेत्र के दीपाटोली- आवाटोली में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया

गुमला- जिले के चैनपुर अनुमंड़ल थाना क्षेत्र के ग्राम दीपाडीह- आवाटोली में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के अगुवाई में की गई इस मौके पर करीब चार सौ से भी ज्यादा कि संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी दर्ज की गई मौके पर ग्रामीणों ने एसपी से रूबरू हुए और अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सड़क, बिजली, राशनिंग एवं वृद्धा पेंशन जैसे मुद्धै लोगों ने सामने रखा एसपी अश्विनी कुमार ने ग्रामीणों को आश्वत करते हुए कहा कि इस समस्याओं को दूर करने के लिए सिविल एडमिटेशन से व प्रखंड़ प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करेगें ।उन्होनें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अंधविश्वास समाज के लिए धातक है इससे दूर रहें ड़ायन प्रथा और ओझा गुणी कराने से बचें जब भी कोई व्यक्ति या जानवर बिमार पड़े अच्छें से इलाज के लिए डॉक्टर और दवा पर विश्वास रखें डायन बिसाही जैसे कुरूतियों को दूर भगाएं ऐसी प्रथाओं पर विश्वास करना कानूनन् जूर्म है। उन्होनें युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि वे देश की शक्ति हैंं नशापान से दूर रहें ।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वृद्धों के बीच कम्बल, जरूरतमंद विधार्थियों के बीच कॉपी कलम एवं युवाओं के बीच खेल सामग्री में फुटबॉल इत्यादि वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ अरविन्द कुमार सिंह, बबलू राम सहयक समादेष्टा सीआरपीएफ 218 गुमला, जुलेन शिशिर चैनपुर व प्रभूनाथ प्रसाद थाना प्रभारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति थी।

Scroll to Top