झारखंड में यूपीए महागठबंधन के स्वरूप को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ अंतिम रूप देकर वापस लौटे झाऱखंड में प्रतिपक्ष के नेता हेमन्त सोरेन 2019 लोकसभा व विधानसभा चुनाव में आक्रामक पारी खेलने के पक्ष में है। लोकसभा चुनावों की सीटों के बटवारे में भले ही कांग्रेस की झोली में 14 में से सात सीटें चलीगयी। लेकिन वे जानते है कि झार२वंड यूपीए में सियासी जमीन सबसे अधिक झामुमो के खाते में आती है। लिहाजा हेमन्त सोरेन अपनी संघर्ष यात्रा का चौथा चरण 10 फरवरी से शुरु करने जारहे हैा झामुमो की चोथे चरण की संघर्ष यात्रा चुटूपाल घाटी से शुरु होकर उत्तरी छोटानागपुर के हकारीबाग, चतरा, कोडरमा , घनवाद , बोकारो और गिरिडीह जिले का भ्रमण करेगी। पार्टी प्रवक्ता मो शहनवाज के मुताविक 12 व13 फरवरी को झामुमो आलाकमान का रात्री प्रवास गिरिडीह होगा।इन दो दिनो के रात्री प्रवास के दौरान नगरभवन के ओडिटोरियम में प्रतिपक्ष सहित अन्य पार्टी नेता जनता के साथ सीधा संवाद करेगे। जिसमे त्यवसायी,डाक्टर, प्रोफेसर, शिक्षक, छात्र छात्राए, श्रमिक संगठनों व पार्टी केडर भाग लेगे। राज्य के विकास को लेकर प्रवुघ लोगों की राय जानेगे। 13 फरवरी को गाण्डेय,डुमरी, नवाडीह, धनवार, गिरिडीह सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी रैली होगी ।15, 16 फरवरी को घनवाद ,बोकारो में संघर्ष यात्रा के चौथे चरण का समापन होगा । चोथे चरण की संपर्ष यात्रा को सफल बनाने के लिए उतरी छोटानागपुर के सभी दो दर्जन से अधिक विघान सभा क्षेत्रों में झामुमो समर्थक गॉव गॉव में वैठके कर२हे है। माना जारहा है कि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावो के पहले आमचुनाव में पार्टी का उदेश्य सघंर्ष यात्रा के जरिये अपने जनाधार की समिक्षा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरना भी हैा।
झामुमो की ‘सघंर्ष यात्रा’ का चौथा चरण 10 से 16 फरवरी
By 			
				
				admin			
			
		
		 /  February 8, 2019 
			
		Read also
Now, mafiosi Chhota Shakeel’s son adopts spiritual path
Uncategorized /  August 26, 2018 
														Kapoor family to sell iconic RK Studio, Kareena nostalgic
Uncategorized /  August 26, 2018 
														Floods ravage Karnataka coffee estates, facing heavy losses
Uncategorized /  August 26, 2018 
														



