suicide-attack-kashmir

कश्मीर में आत्मघाती हमला, सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को विस्फोटकों से लदी एक वैन कथित रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकराई और उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने कहा कि इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए और 25 अन्य घायल हुए हैं। एक हमले में इतनी बड़ी संख्या में जवानों का शहीदों होना सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी हानियों में से एक बताया जा रहा है। श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस को निशाना बनाया गया।

घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से अचानक सुरक्षा बलों की बस में टक्कर मारी। इससे पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि आतंकियों ने आईईडी विस्फोट किया और उसके बाद काफिले पर गोलियां बरसाईं।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है।

आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने वारदात की जिम्मेदारी ली है।

खुद को जेईएम का प्रवक्ता बताने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय समाचार एजेंसी जीएनएस को दिए एक बयान में कहा कि यह संगठन द्वारा किया गया एक फिदायीन हमला था।

एंबुलेंस और सुरक्षा वाहनों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कम से कम 10 घायल जवानों की हालत गंभीर है।

सीआरपीएफ अधिकारियों ने स्वीकार किया कि आतंकियों द्वारा मुख्य रूप से निशाना बनाई गई बस पूरी तरह से तबाह हो गई और अन्य सीआरपीएफ वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “इसपर विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि बस में कोई भी कैसे जीवित बचा होगा।”

अधिकारियों ने कहा कि एक बार में इतनी बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों के स्थानांतरित होने के पीछे खराब मौसम के कारण पिछले दो दिनों से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग का बंद होना है। काफिला जम्मू से तड़के साढ़े तीन बजे निकला था।

एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था, “राजमार्ग पर एक चलती कार के भीतर आईईडी लगाया गया था और जब कार सीआरपीफ बस के समीप पहुंच गई तो उसमें विस्फोट कर दिया गया।”

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हमला किन हालात में हुआ, उसे समझने के लिए सीआरपीएफ और पुलिस एक विस्तृत जांच करेंगी।

Scroll to Top