modi_chowkidar

मोदी ने शुरू किया ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया और भ्रष्टाचार, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहे और भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत कर रहे सभी लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। 

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हर व्यक्ति चौकीदार है।”

उन्होंने कहा, “आज हर भारतीय कह रहा है..मैं भी चौकीदार।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ एक 3.45 मिनट का वीडियो भी साझा किया जिसमें लोगों से 31 मार्च शाम 6 बजे वीडियो प्रोग्राम ‘मैं भी चौकीदार’ में भागीदार बनने का आग्रह किया गया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में उन्होंने वीडियो में खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि वह अकेले नहीं हैं। 

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के ‘चायवाले’ तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया गया था। 

मोदी के ट्वीट के बाद कई भाजपा नेताओं ने भी हैशटैगमैंभी चौकीदार का प्रयोग किया और ट्वीट किया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मुझे हैशटैगमैंभी चौकीदार अभियान में शामिल होने पर गर्व है। मैं एक ऐसे नागरिक के रूप में जो भारत से प्यार करता है, भ्रष्टाचार, गंदगी, गरीबी और आतंकवाद को हराने की पूरी कोशिश करूंगा और एक नया भारत बनाने में मदद करूंगा जो मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध हो।”

मोदी सरकार में मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि देश हित में जिस किसी ने भी खड़े होकर आवाज बुलंद की है वह चौकीदार है। 

उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई में, किसी भी तरीके के सामाजिक अन्याय और किसी भी व्यक्ति को लेकर जो कोई भी खड़ा होता है और अपनी आवाज उठाता है वह चौकीदार है। मुझे भ्रष्टाचार मुक्त और स्वच्छ भारत के लिए अपनी भूमिका निभाने पर गर्व है। आइए हम सब आवाज बुलंद करें और हैशटैगमैंभीचौकीदार का संकल्प लें।”

भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने मोदी के ट्वीट को रीट्वीट किया और खुद को चौकीदार कहा। 

उन्होंेने कहा, “हां, मुझे चौकीदार बनने पर गर्व है। हैशटैगमैंभीचौकीदार, राष्ट्र का और इसके लोगों का सेवक। जनता को भ्रष्टाचार, गरीबी, बीमारी, अशिक्षा, अस्वच्छता और आतंकवाद जैसी बुराइयों से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

Scroll to Top