Trending

malaika_arjun

मलाइका-अर्जुन जल्द शादी के बंधन में बधेंगे!

मुबई: अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बज की रपट के अनुसार, ऐसी अटकलें हैं कि अर्जुन और मलाइका क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे, जिसमें करीना-करिश्मा से लेकर रणवीर-दीपिका तक को शादी का न्योता दिए जाने की उम्मीद है। 

मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

अर्जुन ने शादी की अफवाहों को लेकर आईएएनएस से कहा, “जब बताने के लिए कुछ होगा है तो आप सभी को पता चल जाएगा।” 

अभिनेता और निर्माता अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका ने एक साक्षात्कार में शादी की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि यह सब ‘मीडिया की देन’ है।

उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह अर्जुन को डेट कर रही थी। हालांकि तलाक के बाद वह प्यार पाने के बारे में बात करती थीं।

मलाइका ने कहा था, “हर कोई फिर से प्यार में होना चाहता है, एक रिश्ते में होना चाहता है। कोई भी अपने जीवन में अकेला नहीं रहना चाहता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे चारों ओर लोग क्या कहते हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसे खुद से पसंद किया था।” 

Scroll to Top