उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा करते हुए समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के टाइल्स और टोटी वाले मामले पर भी पीएम ने तंज कसा। मोदी ने एसपी-बीएसपी को उनके पुराने बयान याद दिलाते हुए कहा कि अस्तित्व का संकट था, इसलिए पहले की गालियां पीछे छूट गईं और नया नारा बनाया- मेरा भी माफ, तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में कहा, ‘इनकी (एसपी-बीएसपी) सोच एक ही है, वन पॉइंट अजेंडा, सुबह-शाम यहां जाओ-वहां जाओ, मोदी को गाली दो, जोर-जोर से गाली दो। जैसे कांग्रेस वाले मुझे कहते हैं, यह मोदी तो शौचालय का सौदागर है। समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक नेता ने कहा कि मोदी की बात शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर खत्म होती है।’
मोदी ने कहा, ‘अरे बबुआ (अखिलेश यादव), शौचालय की चौकीदारी का महत्व क्या है यह आप नहीं समझ पाएंगे। आपके पास आज विदेशी टाइलों, विदेशी टोटियों वाला टॉइलट है लेकिन उन करोड़ों बहन-बेटियों से पूछों जिनको आपने अंधेरे का इंतजार करने को मजबूर रखा था।’
बता दें कि बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास में तोड़फोड़ के बाद उन पर चौतरफा हमले हुए थे। दरअसल, अखिलेश के द्वारा बंगला खाली किए जाने के बाद जब उसे खोला गया तो आलीशान महल की तर्ज पर दिखने वाला आवास तहस-नहस मिला था। इसके बाद अखिलेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वह टोटी लेकर पहुंचे थे।
पीएम मोदी बोले- अब मैं गालीप्रूफ हो गया हूं
जनसभा में मोदी ने कहा, ‘यह चौकीदार करोड़ों महिलाओं की गरिमा का चौकीदार बन पाया, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे दुख इस बात का है, जिन सफाईकर्मियों का समाजवादी पार्टी अपमान कर रही है, उसे लेकर भी बहनजी (मायावती) चुप हैं। मैंने प्रयागराज में, कुंभ के मेले में सफाई कर्मचारियों के पैर धुले तो बहनजी के पेट में पीड़ा हुई। अरे खैर मोदी को तो छोड़िए, मुझे तो इनकी गालियां सुनने का दो दशक का अनुभव है। अब मैं गालीप्रूफ हो गया हूं।’
मुस्लिम महिलाओं से पीएम मोदी ने किया वादा
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इन लोगों की मानसिकता की वजह से हमारी मुस्लिम बहन-बेटियां तीन तलाक जैसे अत्याचार को सहने को मजबूर हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे और जब फिर एकबार मोदी सरकार बनने के बाद यह तीन तलाक पर बना कठोर कानून फिर से संसद में लाया जाएगा।’
‘नया नारा बनाया है, लेकिन जनता माफ नहीं करेगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘असल में संकट अस्तित्व का था, इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया: मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ, लेकिन जनता इनको माफ नहीं करेगी। हाफ-हाफ वालों को पूरा साफ कर देगी और एक बार फिर बीजेपी को पूर्ण बहुमत देगी।’
एसपी-बीएसपी के पुराने बयानों से किया मोदी ने वार
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझसे कई बार लोग पूछते हैं कि मैं उनको गठबंधन के बजाए महामिलावट क्यों कहता हूं। बताइए यह महामिलावट है या नहीं। इस महामिलावट की महागिरावट पक्की है या नहीं है। मैं पूछता हूं कि इन्हें महामिलावट क्यों न कहूं। देखिए कैसे-कैसे लोग साथ आए हैं। यह किसने कहा था कि बहनजी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, इतना लूटा है कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो उसमें से भी पैसा निकलेगा। बबुआ ने बुआ के सम्मान में ये बातें कही थीं या नहीं कही थीं।’