राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी वकील रुचि कोहली की छुट्टी कर दी है। पिछले दिनों बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। इस याचिका को दायर करने में वकील रुचि कोहली का नाम था। जबकि कोहली राजस्थान सरकार की वकील हैं।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान सरकार रुची कोहली की इस हरकत से शर्मिंदा हो गई। पिछले शुक्रवार को ही सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दे दिए थे। सूत्रों के मुताबिक वकिलों के पैनल से उन्हें हटाने का फैसला शनिवार को ले लिया गया था। बाद में कोहली को भी इसकी जानकारी दे दी गई।
राफेल मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल अवमानन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब तलब किया है। सोमवार को सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंगन गोगोई ने कहा कि ऐसी बातें कहीं गईं, जो हमने नहीं कही।
अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी स्पष्टीकरण मांगा है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने उनके खिलाफ ये याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। राहुल गांधी को सोमवार से पहले सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। कोर्ट ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए सोमवार 22 अप्रैल की तारीख तय की।