Trending

modi-centralhall25may19

मोदी ने कहा, सबका साथ सबका विकास नारे के साथ अब जुड़ेगा ‘सबका विश्‍वास’

नई दिल्‍ली: नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने पिछले पांच साल में भारत से गरीबी हटाने की दिशा में सफलता पायी, अब हमें अल्‍पसंख्‍यकों के विकास पर ध्‍यान देना है। मोदी ने कहा, सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्‍वास हमारी अगली सरकार का  नारा होगा।  मोदी शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में राजग विजयी सांसदों को संबोधित कर रहे थे।  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल ने नरेंद्र मोदी को शनिवार को पुन: अपना नेता चुन लिया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ने उन्हें अपना नेता निर्वाचित किया। संसद के केंद्रीय कक्ष में राजग के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई जिसमें पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी को पार्टी संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव पेश किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने इसका अनुमोदन किया और उसके बाद पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने हाथ खड़े कर और मेजें थपथपाकर प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने श्री मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव पेश किया। जनता दल युनाईटेड के प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोकजन शक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान, अन्नाद्रमुक के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रमुख एवं नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख एवं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

इसके बाद राजग के नवनिर्वाचित सांसदों ने दोनों हाथ उठाकर तथा मेजें थपथपाकर इसका समर्थन किया। अपना दल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा राजग के अन्य घटक दलों की ओर से भी मोदी को नेता चुनने के समर्थन में पत्र भेजे गये थे। 

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी तथा सुषमा स्वराज भी मौजूद थी। इसके अलावा भाजपा तथा राजग के अन्य घटक दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री तथा कुछ अन्य नेता भी उपस्थित थे।

Scroll to Top