modi2nd2

मोदी सरकार की दूसरी पारी : 30 को शपथग्रहण समारोह

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसद दल के नेता चुने गए हैं। इससे पहले 23 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

इस बार लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी बहुमत मिला है, 542 लोकसभा सीटों में गठबंधन को 353 सीटों पर जीत मिली है, अकेले भारतीय जनता पार्टी 303 सीटों पर जीत प्राप्त करने में कामयाब हुई है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर ही जीत प्राप्त कर पाया है जबकि तीसरे नंबर पर 23 सीटों के साथ डीएमके, चौथे पर 22-22 सीटों के साथ टीएमसी और वाईएसआर कांग्रेस और पांचवें नंबर पर 18 सीटों के साथ शिवसेना है।

Scroll to Top