Trending

modi-swearin

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, पूर्व विदेश सचिव जयशंकर भी बने मंत्री

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. लगातार दूसरी बार वह देश के प्रधानमंत्री बने हैं. 2014 में पहली बार मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमत्री पद की शपथ दिलाई थी. मोदी के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों के राष्ट्र प्रमुख मौजूद रहे. विपक्षी नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री का शपथ राष्ट्रपति भवन के खुले प्रांगण में हुआ. 

मोदी सरकार में कई नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, नितीन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत और डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर शामिल रहे. इनके अलावा रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डॉ हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है. बताया जाता है कि नीतीश की पार्टी से भाजपा एक मंत्री बनाने को तैयार थी. यह नीतीश को मंजूर नहीं था. नीतीश कुमार ने कहा, ”वो चाहते हैं कि जेडीयू से एक व्यक्ति ही कैबिनेट में शामिल हो. ऐसे में यह केवल सांकेतिक होता. हमने उन्हें बता दिया है कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. हम पूरी तरह से एनडीए में हैं और इससे कोई परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हमलोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं.” 

मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रमुख नेता नरेन्द्र सिंह तोमर को गुरूवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में लगातार दूसरी दफा शामिल किया गया है. 62 वर्षीय तोमर ने 1980 में भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्च के शहर अध्यक्ष के पद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 1983 से 87 तक पार्षद रहे और 1998-2008 तक विधायक तथा 2003-2007 तक प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री पद पर रहे. इसके बाद उन्हें प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया. राज्यसभा सांसद के बाद तोमर 2009 में मुरैना लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए. इसके बाद वर्ष 2014 में वह ग्वालियर लोकसभा सीट से सांसद बने और केन्द्र सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री बनाये गये. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर खनन, इस्पात, श्रम, रोजगार और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज जैसे मंत्रालयों का दायित्व संभाला. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें मुरैना स्थानांतरित कर दिया गया और यहां तोमर ने 1.13 लाख मतों के अंतर से विजय हासिल की. मध्यप्रदेश में तोमर को भाजपा का वरिष्ठ नेता माना जाता है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करन जौहर, रजनीकांत, बोनी कपूर और कंगना रनौत जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई. फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. फिल्मकार बोनी कपूर ने कहा कि इस समारोह का हिस्सा बनकर वे “खुशकिस्मत” महसूस कर रहे हैं. कपूर ने कहा, “जिस तरह की जीत उन्हें मिली है, यह जश्न जैसा है. यह लोकतंत्र का उत्सव है. कुछ अच्छा हुआ है और यह आगे भी होता रहेगा.” 

राजकुमार हिरानी, रजनीकांत, आनंद एल राय, करन जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, दिव्य खोसला कुमार, काजल अग्रवाल, मंगेश हदावले और अभिषेक कपूर भी इस समारोह में शामिल हुए. 

Scroll to Top