पिछले महीने मई में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह के आंकड़े ने 1 लाख करोड़ रुपये का स्तर छू लिया है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने शनिवार को दिया है। आंकड़ों के मुताबिक मई में 1,00,289 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ। पिछले साल मई महीने से इसकी तुलना करें तो यह करीब 6 हजार करोड़ रुपये अधिक है। पिछले साल मई में 94,016 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। हालांकि अप्रैल से इसकी तुलना करें तो 13 हजार करोड़ रुपये कम है। अप्रैल में सरकार ने 1,13,865 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया था।
मई में 72।45 लाख GSTR-3B रिटर्न फाइल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में कुल 72।45 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल किए गए थे। यह अप्रैल की तुलना में अधिक है। अप्रैल में 72।13 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल हुए थे। यह आंकड़ा वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
कुल जीएसटी संग्रह में सेस 8125 करोड़ रुपये
पिछले महीने सरकार ने 1,00,289 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया था। इसमें से सीजीएसटी 17,811 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 24,462 करोड़ रुपये और सेस 8,125 करोड़ रुपये है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी-मार्च 2019 की अवधि में जीएसटी मुआवजे के तहत 18,394 करोड़ रुपये राज्यों को रिलीज किए गए हैं।
2019-20 के लिए 13।71 लाख करोड़ जीएसटी संग्रह का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी संग्रह का लक्ष्य 13।71 लाख करोड़ रुपये रखा है। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में केंद्र सरकार ने 13।71 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन इसे बाद में घटाकर 11।47 लाख करोड़ रुपये कर दिया था। इसकी तुलना में सरकार ने 11।77 लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह किया था। पिछले वित्त वर्ष में सबसे अधिक जीएसटी मार्च में वसूल किया गया था। मार्च 2019 में 1।06 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी वसूल की गई थी। जीएसटी अनुपालन में सुधार के साथ रिटर्न की संख्या बढ़ने से जीएसटी संग्रह में तेजी आई है।