Trending

chandrpakashchoudhary-resigns

चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

रांची : आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता और गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को राज्य मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया। वे सरकार में जल संसाधन और पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उम्मीद जताई कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के साथ राज्य के विकास में वे अहम भूमिका अदा करेंगे। चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीएम को भरोसा दिलाया कि वे गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के साथ राज्य के विकास में तथा जनता की अपेक्षा के अनुरूप काम करते रहेंगे। 
इससे पहले सोमवार को चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव से मिलकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। चंद्रप्रकाश चौधरी अभी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। इस सीट से उन्होंने लगातार तीन बार 2005, 2009 और 2014 में चुनाव जीता था। विधानसभा में वे आजसू पार्टी विधायक दल के नेता भी थे। 
इधर मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद रघुवर दास कैबिनेट के अन्य मंत्रियों से उन्होंने मुलाकात की। तथा सरकार के कार्यों में आपसी सहयोग और मेलमिलाप के लिए आभार जताया। मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, राज पालिवार, रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ नीरा यादव, लुइस मरांडी, अमर बाउरी और रणधीर सिंह ने सांसद को बधाई दी। इससे पहले सुबह में उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो से मुलाकात कर आगे की राजनीति पर चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष ने भी उन्हें मंत्री के तौर पर सफलता पूर्वक जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी।