I know, Modi has his own ‘AGENDA’..!.. after all I am also from the same School..! – Babulal Marandi

बाबुलाल मरांडी जी ने Fact Fold के साथ एक खास इंटरव्‍यू में कहाः लोकसभा चुनाव में हार के सवाल पर – ..वोट का अंतर अप्रत्याशित था, यहां तक कि जीतनेवाले को भी इतने सारे वोट की उम्मीद नहीं थी! (देखें: 00:04:18)

कोडरमा (झारखंड) लो.सभा 2019 वोट का अंतरः 4,55,600 बाबूलाल मरांडी (झाविमो): 2,97,416 अन्नपूर्णा देवी (भाजपा): 7,53,016

महागठबंधन नहीं हुआ फेल- ..नहीं-नहीं, मैं नहीं मानता कि महागठबंधन फेल हुआ!.. सतही पोलिटिक्स करनेवाले ही इस तरह की बातें कहते हैं.. (देखें : 00:05:01)

हमसे हमारे कार्यकर्त्ताओं से आकलन में चूक हुई..
साइलेन्ट (चुपचाप) पोलराइजेशन हुआ (देखें: 00:05:46)

इस ध्रुवीकरण के पीछे मुद्दा क्या रहा? (00:06:50)

अगर प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से निकाल देते तो लगता कि प्रधानमंत्री गोडसे का प्रतिनिधित्व नहीं करते.. (00:08:12)
पिछले पांच साल, पूरे देश के समाज को सायलेन्टली (चुपचाप) बांटने का काम किया गया, इसी का प्रतिफल था यह वोटों का पोलराइजेशन.. (00:08:55)

साधन संपन्न लोग ईवीएम मशीन का दुरूपयोग कर सकते हैं!.. इसलिए मैं बैलेट बॉक्स के पक्ष में हूं।
ईवीएम की खामियों का डेमोन्स्ट्रेशन देश भर में घूम घूमकर जनता के सामने करना होगा। (00:17:10)

मोदी को जनता के मुद्दों या सुझाव से मतलब नहीं, उनका अपना जो अजेन्डा है वही करेंगे.. आखिर मैं भी तो उसी पाठशाला से निकला हूं! (00:20:11)

इस सरकार की शिक्षा नीति देश हित में नहीं। ये किरानी और नौकरी पेशा लोग पैदा कर सकते हैं, साइनटिस्ट नहीं! (00:22:14)

झाविमा विधायकों का दल बदल पर नाराजगी से कहते हैं ः 10th शिड्युल को ही समाप्त कर दे यह सरकार!.. आज तो वे बहुमत में हैं..  (00:24:57)

इसलिए तो मैं कहता हूं कमजोर लोगों पर कानून राज करता है और पैसेवाले मजबूत लोग कानून पर राज करते हैं!.. (00:25:52)

आज यहां ट्राइबल हाशिये पर है.. पूरे झारखंड में नौजवान गांव खाली कर चुका है.. हालात बहुत ही खराब है, जिसका वर्णन नहीं कर सकते हैं.. झारखंड की आधी आबादी को दो शाम भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है.. (00:28:18)

अर्जुन मुंडा से मुझे कोई संभावना नहीं दिखती.. (00:30:11)

मोदी तो झारखंड आ रहे हैं केवल आनेवाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर.. (00:32:42)

सवाल: एक बार ि‍फिर से चर्चा है, अब मरांडी जी भाजपा में / कांग्रेस में जा रहे हैं.. ? (00:34:42)

मैं मानता हूं कि नक्सलवाद कम हो रहा है लेकिन आज की सरकार इसका श्रेय ले रही है तो बिल्कुल गलत है.. मैं बताना चाहूंगा कि चिदंबरम जब देश के गृह मंत्री थे, उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ बहुत काम किया..  (00:35:52)

विस्‍तार से सुनियेे बाबूलाल मरांडी से फैक्‍टफोल्‍ड / न्‍यूजमेल संपादक व निर्देशक किसलय से बातचीत..

Scroll to Top