Trending

child_fever_bihar

इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत पर केंद्र, बिहार को एनएचआरसी का नोटिस

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार सरकार, सचिव और मुख्य सचिव सहित केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में राज्य के मुजफ्फरपुर में मस्तिष्क ज्वर (एक्यूट इंसेफेलाइटिस) से हुए मौतों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

आयोग ने इस स्थिति से निपटने के लिए जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस/एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (NPPCJA) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शुरू किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन की स्थिति भी मांगी है। इसकी प्रतिक्रिया चार सप्ताह के भीतर मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि बिहार के एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में रोजाना दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों के आने का सिलसिला जारी है। इस बुखार के कारण सबसे ज्यादा मौतें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में ही हुई हैं। इस बुखार पर रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। अभी तक राज्य में इस वजह से सौ से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। 

Scroll to Top