Trending

dktiwari

डॉक्टर पर हमला करने वाले को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें -डॉ डी के तिवारी, मुख्य सचिव

रांची जिला के रिंची अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद तोड़फोड़ और डॉक्टर पर हमला  किए जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए मुख्य सचिव ने जिले के एसपी को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अगर स्थानीय थाना के पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई करें 

मुख्य सचिव ने कहा कि यदि किसी को शिकायत होती है तो उसे कानून के तहत ही काम करना होगा। कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन कड़ाई से निपटे।

मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीजी पुलिस श्री के एन चौबे से बात की और यह कहा है कि राज्य के चिकित्सकों को सुरक्षा दी जाए ताकि वे अपने कर्तव्यों का निष्पादन ठीक से कर सकें। 
मुख्य सचिव ने राज्य के सभी डीसी एसपी को भी यह निर्देश दिया है कि वह अपने अपने जिले में ऐसी घटना दोबारा ना घटे इसके मुकम्मल व्यवस्था करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए।

Scroll to Top