ranchi_rathyatra

रांची के जगन्‍नाथपुर में रथयात्रा का आरंभ, मुख्‍यमंत्री ने हिस्‍सा लिया

जगन्नाथ मंदिर/रांची: मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने यहां रथ खींचते हुए रथयात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि मैंने कर जोड़ शीश नवा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम है। यह राज्य की संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसपर हमें गर्व है। यह रथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी कृपा की छाया में हम सभी को समाहित किये हुए हैं। यह कृपा हमेशा बनी रहे। आप सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं।

Scroll to Top