karnatak_CostlyCar_MLA

कर्नाटक: कांग्रेस छोड़ BJP को समर्थन करने वाले MLA ने खरीदी 11 करोड़ की कार

कर्नाटक में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी को सरकार बनवाने में मददगार बने 14 विधायकों में से एक एमबीटी नागराज एक बार फिर चर्चा में हैं। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराए गए नागराज ने एक बेहद ही महंगी कार खरीदी है। एमटीबी नागराज ने रोल्स रॉयस फैंटम VIII नामक 11 करोड़ कीमत की कार खरीदी है। टैक्स भरने के बाद इस लग्जरी कार की कीमत और बढ़ेगी।

बता दें कि कांग्रेस के 17 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी और कुमारास्वामी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कुमारास्वामी के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी। तब बीजेपी पर यह इल्जाम लगा था कि 17 बागी विधायकों से पैसे के दम पर इस्तीफा दिलाया गया है। इन्हीं विधायकों में एमटीवी नागराज भी शामिल थे। हालांकि 17 में से 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।

खबरों के मुताबिक, माना जा रहा है कि अभी उन्होंने अपनी कार पर टैक्स नहीं चुकाया है। वह कर्नाटक के पहले नेता नहीं है, जिनके पास इतनी महंगी कार है। कर्नाटक में खनन के लिए चर्चित जनार्दन रेड्डी के पास भी ऐसी ही कार है। हालांकि एमटीवी नागराज देश के सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं, लेकिन कांग्रेस से बगावत करने के बाद और कुमारास्वामी की सरकार गिराने के बाद इतनी महंगी कार खरीदने से कई सवाल जरूर उठ खड़े हुए हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि नागराज को बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार बनवाने में योगदान देने का इनाम मिला है।

Scroll to Top