Trending

giridih_murder_revenueoffcer

सेवा निवृत राजस्व प्रभारी की गोली मार कर हत्या 

गिरिडीह: शहरी क्षेत्र के बोड़ो में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों नें पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो में गोली मार कर रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी अली बक्स की जान ले ली है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। दरअसल घटना को अंजाम दिलाने का आरोप पड़ोस में रहने वाली महिला सुनीता देवी और उसके पुत्र पप्पू दास पर लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घटना के बाबत बताया गया कि घर में सोए अली बक्स को  अपराधियों नें आधी रात को खिड़की से सर पर दो गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि आनन फानन में परिजन उन्हें बोड़ो के एक अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो उठा। बताया गया कि अभी हाल ही में अली बक्स बिरनी ब्लॉक से रिटायर हुए हैं। मूल रूप से ओझाडीह के रहने वाले अली फ़िलवक्त बोड़ो में रह रहे थे। इनका विवाद अपने पड़ोसी ब्रह्मदेव दास से चल रहा था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दास परिवार के इशारे पर ही इनकी हत्या की गई है। फ़िलहाल पुलिस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और  मामले की तहकीकात में जुट गई है। फौरी तौर पर पुलिस नें आरोपी मां- बेटे को पूछ ताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

Scroll to Top