Trending

modi_trump2

कोई विदेशी नेता नहीं बता सकता कि भारत के लोग किसे राष्ट्रपिता मानें: कांग्रेस

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता’ करार दिए जाने पर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि कोई विदेशी नेता नहीं बता सकता कि भारतीय नागरिक किसे राष्ट्रपिता मानें क्योंकि सब जानते हैं कि यहां के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं।

पार्टी प्रवक्ता राजीव त्यागी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय समझदार, ज्ञानी और विवेकशील हैं। वो अच्छी तरह जानते हैं कि उनके राष्ट्रपिता कौन हैं। कोई विदेशी नेता यह नहीं बता सकता कि वो किसे राष्ट्रपिता किसे मानें।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को कहा था, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद और अंदरुनी झगड़े थे। लेकिन उन्होंने (मोदी ने) सबको एकजुट किया, जैसे कोई पिता करता है। शायद वह फादर ऑफ इंडिया (भारत के पिता) हैं।”

Scroll to Top