Trending

mathematician_singh

गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह नहीं रहे

नई दिल्ली: देश के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार 14 नवंबर 2019 को पटना में निधन हो गया। 40 साल से मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित वशिष्ठ नारायण सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह 74 साल के थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए इस समय ब्राजील गए हुए हैं। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है। वशिष्ठ नारायण सिंह पटना के कुल्हरिया काम्पलेक्स में अपने परिवार के साथ रहते थे। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे और तबीयत खराब होने के बाद परिजन उन्हें पीएमसीएच लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

Scroll to Top