Ajsu changed its face, why?

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : एक विमर्श (2) – आजसू ने चेहरा बदला, आखिर क्यों? – इस वीडियो सिरीज में हम बात कर रहे हैं अवसरवादी राजनीति या उभरता क्षेत्रीयवाद पर। अवसरवादी राजनीति के बढ़ते चलन पर अब दो मत नहीं। हां, इस पर अंकुश जरूरी है, जिसकी पहल मतदाता की ओर से ही होनी चाहिए। लेकिन कुछ इसी राह पर एक और आयाम राजनीति में तेजी से उभर रहा है, क्षेत्रीयवाद। इसका ताजा तरीन उदाहरण है महाराष्ट्र में बनने जा रही नई सरकार। वहां चले, राजनीतिक छीछालेदर से अलग कुछ राजनीतिक टीकाकार इसे क्षेत्रीयवाद यानी मराठावाद का नाम दे रहे हैं। इस तरजुमा को एकबारगी खारिज नहीं किया जा सकता। बीजेपी छोड़ पवार के एनसीपी के साथ शिव सेना का आना कुछ इसी का संकेत है।

Scroll to Top