Trending

aligarh-muslim-univ

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी भड़की हिंसा

अलीगढ़: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भी रविवार की रात हिंसा भड़क उठी। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छात्र यहां प्रदर्शन कर रहे थे। एएमयू के छात्रों ने दिल्ली में जामिया मिलिया में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया।

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया।

आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स को भी परिसर में तैनात किया गया है।

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, एएमयू को पांच जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Scroll to Top