11 Ministers of Hemant Govt in Jharkhand

झारखंड : हेमन्‍त सरकार के 11 ‘नवरत्‍न’
मंत्रियों में विभाग बंटवारा
न्‍यूज मेल के इस खास बुलेटिन में आपके लिए हम झारखंड राज्‍य की खास खबर लेकर आये हैं। जी हां, खास इसलिए कि विगत विधानसभा चुनावों में एनडीए यानी भाजपा की हार के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल गठबंधन ने एक माह पहले सरकार की कमान संभाली लेकिन मंत्रियों के नामों की घोषणा अब जाकर हुई है। तो चलिए विस्‍तार से जानते हैं.. 
झारखंड की हेमन्‍त सरकार में एक माह बाद सात नये मंत्री बनाये गए हैं। अब जाकर मुख्‍यमंत्री सहित कुल 11 मंत्री हो गए हैं। हालांकि, अभी भी एक मंत्री का नाम आना बाकी है।
इसी क्रम में बुधवार को राज्‍यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी 11 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। बताते चलें कि 29 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कुल चार मंत्रियों की घोषणा की गई थी। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से हेमन्‍त सोरेन ने बतौर मुख्‍यमंत्री शपथ ली थी। उनके साथ ही कांग्रेस कोटा से आलमगीर आलम, डॉ रामेश्‍वर उरावं एवं राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से सत्‍यानंद भोक्‍ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।
इसके करीब एक महीने बाद, मंगलवार, 28 जनवरी 2020 को सात मंत्रियों ने शपथ ली है।
81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड राज्‍य में कुल 12 मंत्री बनाये जाने थे। यानी अब भी एक मंत्री का सीट खाली है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और झामुमो के बीच इसपर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका।
बहरहाल, हम आपको बतायें कि जिन 11 मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से किसको कौन कौन से विभाग बांटे गए हैं।
आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास के अलावा संसदीय कार्य विभाग की जिम्‍मेवारी दी गई है।
डॉ रामेश्‍वर उरावं को वित्‍त, वाणिज्‍यकर, खाद्य, पीडीएस एवं उपभोक्‍ता मामले के विभाग दिये गए हैं।
सत्‍यानंद भोक्‍ता को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग दिया गया है।
चम्‍पाई सोरेन को परिवहन के अलावा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग सौंपा गया है।
अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग एवं निबंधन विभाग हाजी हुसैन अंसारी को दिया गया है।
जगरनाथ महतो को शिक्षा एवं उत्‍पाद विभाग दिया गया है।
अकेली महिला मंत्री जोबा मांझी के जिम्‍मे महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग दिया गया है।
बन्‍ना गुप्‍ता को स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा, परिवार कल्‍याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है।
बादल पत्रलेख को दिया गया है कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग।
और, मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग का मंत्री बनाया गया है।
मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन के हिस्‍से गृह, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, राजभाषा, मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग के अलावा वैसे सारे विभाग जो अन्‍य मंत्रियों को आवंटित नहीं किये गए हैं।
अंत में बचे एक मंत्री, जिसकी घोषणा अभी बाकी है। बताते चलें कि पिछली रघुबर सरकार में अंत अंत तक मात्र 11 मंत्री ही चुने गए थे। एक पद खाली ही रह गया था। अब देखना है टीम बनने के बाद हेमन्‍त सोरेन सरकार झारखंड राज्‍य की प्रगति को किस राह पर ले जाती है।
आज के लिए बस इतना ही। इसी तरह हम नियमित आपके लिये ताजा अपडेट लाते रहेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया कमेन्‍ट्स हमें उत्‍साहित करेगा। इस विडियो को शेयर करें और अबतक हमारे चैनल को सब्‍सक्राईब नहीं किया है तो तुरंत सब्‍सक्राईब बटन दबायें और नये विडियो का नोटिफिकेशन पाने के लिए घंटी वाले आइकॉन पर क्लिक करें, यह बिल्‍कुल नि:शुल्‍क है। इससे हमारा हौसला बढ़ेगा।

Scroll to Top